Meta Description
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
    Jamshedpur: शहर के गोविंदपुर के यशोदानगर में रामनवमी अखाड़ा जुलूस के दौरान 7 अप्रैल को हाई टेंशन तार से 5 लोग झुलस गए थे. इसमें से संजय सिंह की हालत घटना के दिन से ही बिगड़ी हुई है और उनका ईलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. अब बिरजू प्रसाद उर्फ विजय प्रसाद की हालत भी  बिगड़ गई है. टाटा मोटर्स अस्पताल से उन्हें आज टीएमएच रेफर कर दिया गया है. अब ईलाज के लिए उनके परिवार के लोगों के पास रुपये नहीं हैं. उनके लिए आर्थिक तंगी बड़ा रोड़ा बना हुआ है. ऐसे में उनकी सुध न तो सांसद और न विधायक ने ली है और न ही कोई हिन्दूवादी नेता पहुंचे हैं.

मदद की गुहार लगा रहे हैं परिजन
बिरजू प्रसाद की बात करें तो अबतक ईलाज में 42 हजार रुपये तक खर्च हो चुका है. जो भी रुपये घर में था परिवार के लोग उसे लगा चुके हैं. अब उनके पास बिरजू को टीएमएच लेकर जाने के लिए भी पैसा नहीं है. ऐसे में उनका क्या होगा और ईलाज कैसे होगा. परिजनों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. वहीं दूसरी ओर परिजन मदद की गुहार भी लगा रहे हैं.
वकील के सहायक के रूप में काम करते हैं बिरजू
बिरजू के बारे में बताया गया कि वे कोर्ट में प्राइवेट से वकील का सहायक के रूप में काम करते हैं. उससे उनका घर-परिवार किसी तरह से चलता था. घर में जमा पूंजी नहीं होने के कारण अब उनका ईलाज कराने में परेशानी हो रही है.
कैसे हुआ था हादसा
7 अप्रैल को यशोदानगर से रामनवमी का जुलूस निकालते समय ही बड़ा झंडा हाई टेंशन तार को छू गया था. घटना में कुल 5 लोग झुलस गए थे. इसमें से बिरजू और संजय सिंह की हालत बिगड़ी हुई है.