• 2025-08-01

Sonari Dobo Dam: डोबो पुल से दिल दहला देने वाली घटना, झगड़ा के बाद युवती ने लगाया पुल से छलांग

Sonari Dobo Dam: सोनारी डोबो पुल से फिर एक बार दिल दहला देने वाली हादसा सामने आया है। आज सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच में डोबो से एक युवती ने छलांग लगा कर अपनी जान देने की चेष्टा की है।


सूत्रों से पता चला है कि युवती का किसी से फोन पर झगड़ा हुआ था कूद जाने की धमकी दे थी जिसके बाद वहां के लोगों से बात करने के बाद पता चला कि, लड़की बात करते करते ही खुद गई वहां पर मौजूद उसकी सहेली से बात करने के बाद उसने कहा कि उस युवती का नाम सुमित्रा है। वह भुइयाडीह की रहने वाली थी।

 युवती की सहेली ने बताया कि वह दोनों एक साथ ही डोबो पुल घूमने आई थी। फोन पर किसी के साथ युवती का बहस हो रहा था जिसके बाद लड़की कूद जाने की धमकी दे रही थी, जिसके बाद युवती पुल से कूद गई युवती की सहेली से बात करने के बाद पता चला कि लड़की पहले से अपना हाथ काटी हुई थी उसके बैग से गाजा भी मिला है।

सूत्रों से पता चलता है। कूदने से पहले युवती किसी आकाश नाम के लड़के से बात कर कर रही थी। अभी तक युवती का पता नहीं चला है गोताखोरों की मदद से लड़की को पुल से निकलने की उसको खोजने का कार्य जारी है अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है।