• 2025-08-01

New Branch Of Success Classes:कुणाल षडंगी ने जमशेदपुर में सक्सेस क्लासेज की नई शाखा का किया उद्घाटन

मानगो में सक्सेस क्लासेज की नई शाखा का उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने किया,इस मौके पर कुणाल षडंगी ने कहा कि बच्चों को आज मानसिक रूप से भी मजबूत होने की जरूरत है,जिसमें एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। साथ ही उन्होंने सक्सेस क्लासेज के निदेशक सुमित मिश्रा को भी बधाई दी। सुमित मिश्रा ने जानकारी दी ये क्लासेज की दूसरी शाखा है,जिसमे 150 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे है, कुल 12 शिक्षक है,यहां 1 से 12 वी के छात्रों की पढ़ाई एवं इंजीनियरिंग और सरकारी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।वही आज उन्हों ने बताया बच्चों के बेहतरीन भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग भी की जाती है,साथ ही अच्छी नौकरी प्राप्त हो उसके लिए सही मार्गदर्शन भी दिया जाता है,जल्द ही शहर के दूसरे स्थानों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी नई शाखाओं को शुरू किया जाएगा। आज के उद्घाटन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कुणाल षडंगी,क्लासेज के निदेशक सुमित मिश्रा,समाजसेवी दमनप्रीत सिंह,आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह,दीपेनदु महतो युवा नेता सिमरन भाटिया, इन्फुलेंसर तनवीर एहसान उपस्थित रहे साथ ही क्लासेज के विनीत मिश्रा,जगजीत सिंह ,रोहित कुमार,रमेश कुमार शर्मा,आनंदित कुमार उपस्थित रहे।