Jamshedpur News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के द्वारा कारगिल विजय दिवस 2025 का आयोजन केरला समाजम स्कूल गोलमुरी के ऑडिटोरियम में कल दिनांक 3 अगस्त 2025 दिन रविवार को संध्या 6:30 बजे से रखा गया है।
जिसमें सेना के अधिकारी, जनप्रतिनिधि प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य एवं सेना से सेवानिवृत तीनों सेना के सैनिक परिवार उपस्थित रहेंगे।
देशभक्ति गीतों एवं ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाट्य मंच के साथ शहर के सभी वीर नारियों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करना एवं देश के लिए मर मिटने वाले सैनिकों के परिवार के सम्मान की रक्षा करना है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव प्रयास कर रहे हैं।