Jamshedpur News: धातकीडीह मुखी बस्ती के द्वारा किया गया था इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीम में भाग ली थी जिसमें मुझे मुख्य अतिथि के रुप में जमशेदपुर के समाजसेवी राजकुमार सिंह उपस्थित थे।
इस बीच प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त हुआ तथा अंत में पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता गगन FC जुगसलाई का टीम टिम--एवं उपविजेता टिम-Y B C टिन प्लेट की टीम हुई ट्राफी,नगद राशि एवं सांत्वना पुरस्कार भेंट किया।
मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह ने कहा किl इस तरह का खेल का आयोजन करने से बस्तियों में छिप प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है हार जीत तो लगी रहती है जो टीम जीती उसे और मेहनत करने की जरूरत है और जो तुम्हारी उसे भी मेहनत करने की जरूरत है।