Sahibganj News: बरहेट थाना क्षेत्र के इमोली टोला गांव में सरकारी कार्य जलापूर्ति हेतु गिराए गए लोहे के पाइप की चोरी मामले में बरहेट पुलिस ने 16 चोर को गिरफ्तार किया है।साथ ही दो ट्रक, एक टाटा मैजिक, 16 एंड्राइड मोबाइल के साथ 25 पीस लोहे का पाइप को भी बरामद किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि झिमोली के ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि इमोली रोड के बगल में सरकारी कार्य हो रहे जल आपूर्ति हेतु गिराए गए लोहे का पाइप कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रैकों में भरा जा रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीपीओ बरहरवा नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सत्यापन किया गया तो पाया गया कि उक्त कार्य एक अंतराजिय गिरोह द्वारा किया जा रहा है। टीम ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए सरकारी पाइप की चोरी करते हुए घटना में शामिल 16 व्यक्तियों को चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया एवं तीन वाहनों को भी जब्त किया गया।
उक्त गिरोह का सरगना एवं अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार,एसआई मुटरा पूर्ति,एएसआई अशोक कुमार सिंह, रघुवीर राम के अलावा एसडीपीओ के अंगरक्षक सहित शस्त्र बल मौजूद थे।
धनबाद जिला के बेलगाड़िया निवासी दीपक मईया,चिरंजीत कुम्हारा, अजय कुमार विशाल कुमार पासवान दिनेश मांझी संतोष कुमार मुईया हर्ष कुमार छोटू कुमार राजेश मंडल बेलू रजवार किशोर रजवार(टाटा मैजिक वाहन चालक शाह मलिक), जितन कुमार मुईया, उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर निवासी विपिन कुमार, प्रमोद कुमार ट्रक वाहन चालक, बिहार बांका बाराहाट निवासी उमेश शाह ट्रक चालक शाह मलिक, लाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।साथ ही इन लोगों के विरुद्ध पूर्व में टण्डवा थाना एवं बोरियो थाना में मामला भी दर्ज हुआ था।