Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात अपराधियों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी अन्य को भी जल्द हिरासत में लेने की तैयारी की जा रही है।
थाना प्रभारी के अनुसार, यह कार्रवाई वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई, ताकि क्षेत्र में शांति बनाए रखी जा सके। अभियान के दौरान हत्या, लूट और फायरिंग के मामलों में जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन किया गया।
पुलिस का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना है। हत्या, फायरिंग और गंभीर अपराधों में शामिल लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। थाना प्रभारी ने साफ किया कि यह विशेष जांच अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराध जगत से जुड़े हर व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी, जिससे क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रह सके।