• 2025-08-17

Jamshedpur Proud Moment: विधायक सरयू राय की मदद से 8 बच्चों ने जीते 21 मेडल, ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप का शानदार प्रदर्शन

Jamshedpur Proud Moment: निन्जा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट के आठ बच्चों ने 21 मेडल जीते हैं, इन्हें ये पुरस्कार राष्ट्रीय कराटे महासंघ द्वारा पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आयोजित एनकेएफ ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप 2025 में प्राप्त हुए, भाटिया बस्ती निवासी गणेश सिंह, जो कराटे ट्रेनर हैं।

उनके नेतृत्व में 8 विद्यार्थियों ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में कुल 21 मेडल जीते है। आज इस टीम का स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल और आशुतोष राय ने स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

रविवार को गणेश सिंह के द्वारा सरयू राय के कार्यालय जहां स्वर्ण रेखा क्षेत्र विकास के ट्रस्टी अशोक गोयल और आशुतोष राय ने विजेता बच्चों को और ट्रेनर गणेश सिंह की हौसला अफजाई की गई, और सम्मानित किया गया।

आपको बता दे आशुतोष राय ने कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की जरूरत होगी तो उनका ट्रस्ट सदैव मदद को तत्पर रहेगा इस मौके पर गणेश सिंह ने कहा कि अगर विधायक सरयू राय ने आर्थिक मदद नहीं की होती तो आठों बच्चे बीरभूमि नहीं पहुंच पाते सभी ने सरयू राय के प्रति आभार जताया।