• 2025-08-17

Kapali Police Action: कपाली पुलिस का विशेष अभियान, डोबो पुल और डैम साइड से दो संदिग्ध बाइक जब्त, शांति-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर

कपाली : रविवार को कपाली ओपी पुलिस ने डोबो पुल और डैम साइड इलाके में विशेष अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से नवयुवकों की गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस ने क्षेत्र में मौजूद युवकों की गहन जांच की। इसी क्रम में संदिग्ध पाई गई दो मोटरसाइकिलों को पुलिस ने जब्त कर लिया। कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि ऐसे विशेष अभियान चलाने का मकसद असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना और आम नागरिकों को सुरक्षा एवं राहत प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि कपाली थाना क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। डोबो पुल और डैम साइड क्षेत्र में अक्सर भीड़भाड़ रहती है, जिसके बीच किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए रविवार को कड़ी निगरानी रखी गई।

ओपी प्रभारी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने में पुलिस और जनता का आपसी सहयोग बेहद जरूरी है।