Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन एवं बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में पटमदा प्रखंड के लावा पंचायत में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना रहा।
इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय, मुंबई से महाप्रबंधक श्री शंकर सेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं पटमदा की प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती शशि नीलिमा डुंगडुंग तथा आंचलिक प्रबंधक, जमशेदपुर अंचल श्री पंकज मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।
शिविर में आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और योजनाओं का लाभ उठाया। इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में 425 पंजीकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में 1100 पंजीकरण, अटल पेंशन योजना (APY) में 108 पंजीकरण और पुनः केवाईसी (Re-KYC) के 1284 खाते अपडेट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को प्रत्येक 2-2 लाख रुपये का बीमा क्लेम चेक भी प्रदान किया गया। इससे ग्रामीणों में योजनाओं के प्रति विश्वास और उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजीव कुमार चौधरी, पटमदा शाखा प्रमुख श्रीमति आराधना गुप्ता, कटिन एवं बोड़ाम शाखा प्रमुखों सहित बैंक के अन्य अधिकारी तथा जेएसएलपीएस (JSLPS) के प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
यह विशेष कैंप ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।