Accused Committed Suicide In Dhanbad Jail: धनबाद से एक वारदात सामने आया है जिसमें नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और लेकर भागने के मामले में 22 साल की सजा काट रहे जितेंद्र रवानी नामक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है।
इस घटना को अंजाम देने से पहले कैदी ने अपने हाथ की हथेली पर आई लव यू बाबू और एक संदेश भी लिखा, घटना के बाद जेल प्रशासन ने जितेंद्र को तत्काल एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, इधर अस्पताल में जितेंद्र के स्वजन भी पहुंचे हुए हैं।
उसने सुसाइड नोट लिखकर अपनी प्रेमिका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया, जितेंद्र मूल रूप से गोधर रवानी बस्ती का रहने वाला है। दो साल पूर्व वह एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था।
इस मामले को लेकर लड़की के स्वजनों ने जितेंद्र के खिलाफ थाना में प्राथमिकी कराया था।पुलिस ने काफी दिनों बाद दोनों को बरामद किया। उस वक्त लड़की चार माह की गर्भवती थी। इसके बाद युवक को जेल भेज दिया गया। पूरे मामले की सुनवाई होने के बाद युवक को कोर्ट ने सजा सुनाई। जितेंद्र एक साल से जेल में है।
जितेंद्र के स्वजनों ने बताया कि रविवार की देर रात उन्हें जेल से फोन आया कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है। जब परिजन पहुंचे तो जानकारी मिली कि उसने जेल के अंदर आत्महत्या का प्रयास किया।