• 2025-08-18

Sarvjanik Durga Puja Committee: गोलमुरी में राजस्थान सार्वजनिक पूजा कमिटी के दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन सम्पन्न

Sarvjanik Durga Puja Committee: गोलमुरी में निवास करने वाले मारवाड़ी समाज राजस्थान सार्वजानिक पूजा कमिटी, फूड प्लाजा गोलमुरी के होने वाले दुर्गा पूजा के भव्य पूजा पंडाल का भूमि पूजन विधि विधान के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूजा कमिटी के अध्यक्ष कमल लड्डा, समाजसेवी शिव शंकर सिंह और सत्यनारायण अग्रवाल, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह के द्वारा पंडित सोमेन मुखर्जी के देखरेख में संपन्न किया गया।

 पूजा कमिटी के अध्यक्ष कमल लड्डा ने बताया की 1982 से यह पूजा गोलमुरी में निवास करने वाले मारवाड़ी समाज के लोगो के द्वारा राजस्थानी विधि विधान के साथ संपन्न की जाती है यह पूजा की खासियत ये है की यहां शंकर पार्वती की पूजा की जाती है। 

भूमि पूजन कार्यक्रम में राज प्रसाद, प्रोबिर चटर्जी राणा, शंकर अग्रवाल, कमल गुप्ता, बंटी अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, रतन अग्रवाल, विजय गुप्ता, अशोक बैराठी, संतोष अग्रवाल, मनोज खत्री, रमेश अग्रवाल, कैलाश पटवारी, मिहित अग्रवाल, कमल माधोपुरिया,धन्ना अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, संदीप रिंगाशिया, जसबीर सिंह, ओम प्रकाश देवुका, विजय गुप्ता, सतीश मुखी आदि काफी संख्या में कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे।