Jamshedpur DC Karn Satyarthi: उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों की समस्याएं सुनी, प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों को किया निर्देशित
Jamshedpur DC Karn Satyarthi: उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों की समस्याएं सुनी, प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों को किया निर्देशित
Jamshedpur DC Karn Satyarthi: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन सौंपे।
उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर जांच कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नागरिकों द्वारा जिन प्रमुख विषयों पर आवेदन दिए गए, उनमें रोजगार से संबंधित समस्याएं, टीजीटी शिक्षक नियुक्ति की जांच, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की राशि डीबीटी में विलंब, बीपीएल श्रेणी के बच्चों का विद्यालय में नामांकन, विस्थापित परिवारों का पुनर्वास, घरेलू विवाद, चिकित्सा सहायता, शिक्षा ऋण, भूमि विवाद, सीमांकन, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, अनुकंपा नियुक्ति, मूक-बधिर को रोजगार उपलब्ध कराने, अवैध भूमि बिक्री की शिकायत, पार्किंग आवंटन में विलंब तथा सड़क, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित ज्ञापन भी प्राप्त हुए ।
नागरिकों से संवाद के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक समस्या का समाधान तत्काल संभव न भी हो, लेकिन सभी समस्या शिकायत सुझाव को गंभीरता और पारदर्शिता से निष्पादित करना सुनना दायित्व है।
जिला प्रशासन का प्रयास है कि जन शिकायत निवारण दिवस से अधिकतम नागरिकों को समयबद्ध राहत मिल सके । उन्होंने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए प्रत्येक आवेदन पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।