Thieves Stole A Truck From Hunterganj:चतरा में चोरों का बड़ा कारनामा, हंटरगंज थाना क्षेत्र से ट्रक को उड़ा ले गए चोर,
Thieves Stole A Truck From Hunterganj:चतरा से एक अजीबो गरीबों खबर सामने आ रही है,जहां चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है।
बता दे बोडामोड़ स्थित मस्जिद के पास खड़े एक ट्रक को चोरों ने उड़ा ले गए।चोरी के बाद ट्रक मालिक राजीव नयन सिंह को मंगलवार अहले सुबह बरही टोल प्लाजा से फास्ट टैग की राशि कटते ही चोरी की जानकारी मिली।इसके बाद मालिक राजीव नयन सिंह ने तुरंत ड्राइवर से संपर्क किया और घटनास्थल पर जाकर देखा तो ट्रक वहां से गायब था। इसके बाद उन्होंने थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दर कराई । शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी है।उम्मीद है कि जल्द ही ट्रक को बरामद कर लिया जाएगा।इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है और लोगों में आक्रोश है।ट्रक मालिक ने पुलिस से जल्द से जल्द ट्रक को बरामद करने की मांग की है।