Tata Steel Foundation: कहते है न भुखे को खाना खिलाओगे तो ईश्वर खुश होगा, तुम्हारे भंडारे सदा भरें रखेगा, वह तुम्हें इतना देगा इस बात को देखते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन अपने सीएसआर के तहत, टीम पीएसएफ के आग्रह पर 135 जरुरतमंदों के बीच किया सुखा राशन सामग्री का वितरण।केंसर अस्पताल के रेस्ट हाउस में 60 तो अंत्योदया भवन कुष्ठ आश्रम में 75 जरुरतमंदों के बीच सुखा राशन सामग्री का किया गया वितरण।
टाटा घराने के दूरदर्शी सोच, उनके सपने को आगे लेकर चल रहे टाटा स्टील फाउंडेशन अपने सीएसआर के तहत, टीम पीएसएफ के आग्रह पर दिनांक 20 अगस्त को, जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित एमटीएमएच केंसर अस्पताल के बगल में अस्पताल के रेस्ट हाउस में वहां रह रहे 60 मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए, तो दुसरी तरफ 21 अगस्त को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदया भवन परिसर में वहां रह रहे 75 जरुरतमंदों के लिए, सुखा राशन सामग्री किट प्रदान किया गया।
टाटा स्टील फाउंडेशन के अभिषेक कश्च्यप ( मैनेजर टी एस एफ ) एरिया ऑफिसर टी एस एफ नवीन चंद्र दास, बिरधान मरांडी, कॉर्डिनेटर टी एस एफ शफात खान, हरजिंदर उपस्थित रहकर अपने हाथों से सुखा राशन किट वितरण किया, सहयोगी मित्र संस्था बना प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन।
संस्था से उपस्थित रहे निदेशक अरिजीत सरकार, रवि शंकर, कुमारेस हाजरा, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़, कन्हैया कुमार शर्मा, आशीष अग्रवाल, किशोर साहू, सौरभ चटर्जी, अनिल प्रसाद।