Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-21

Jamshedpur News: अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर डालसा की ओर से ओल्ड एज होम एवं आश्रय गृह बाराद्वारी में जागरूकता सह मेडिकल कैंप का किया आयोजन

Jamshedpur News: जमशेदपुर में अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA ) की ओर से ओल्ड एज होम आशीर्वाद भवन बाराद्वारी में विधिक जागरूकता सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


 जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमलेश कुमार सहाय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे। उपस्थित बुजुर्गों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा व उनका सम्मान हमेशा होना चाहिए। 

उन्होंने ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने की बात कही। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सक के भी नियमित भ्रमण का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी बुजुर्गों से एक एक करके भेंट की तथा हाल चल जाना और उन्हें बताया कि वे अकेले नहीं हैं। 

डीएलएसए जमशेदपुर हमेशा उनके साथ है। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया। डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल कैंप के लिए चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए उन्होंने सिविल सर्जन को पत्र भेजा। जिसके बाद दोनों जगहों पर मेडिकल टीम मौजूद रही।

उन्होंने बुजुर्गों को भरोसा दिलाया कि डालसा की ओर से नियमित चिकित्सा कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

दूसरी ओर इसी तरह का चिकित्सा कैंप बाराद्वारी स्थित आश्रय गृह में भी आयोजित किया गया। उक्त कैंप में वहां रहने वाले महिला एवं पुरुष के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान सहायक संजय कुमार, सहायक रवि मुर्मू, पीएलवी प्रकाश मिश्रा, सुनील पांडे, आशीष प्रजापति, संजीत दास, जोबा रानी बासके, सुनीता झा, सुनीता कुमारी, एस राम्या, ज्योत्सना गोप, प्रकाश शांडिल्य, रमन समेत अन्य मौजूद रहे।
Weather