Jamshedpur: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू स्थित सुभाष स्कूल के पास शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे घरेलू विवाद के बाद 70 वर्षीय महिला ने आत्मदाह कर लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, सास और बहू के बीच हुए विवाद के बाद वृद्धा ने खुद को आग के हवाले कर लिया। अचानक चीख पुकार सुनकर जब पड़ोसी घर पहुंचे तो देखा कि महिला पूरी तरह जल चुकी थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के बाद परिवार की ओर से उसे अस्पताल ले जाने की कोई कोशिश नहीं की गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में मृतका का बेटा और बहू मौजूद थे। मोहल्ले में इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। कई लोग इसे घरेलू कलह का नतीजा मान रहे हैं, जबकि कुछ अलग-अलग अटकलें भी लगा रहे हैं।
सूचना मिलने पर बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जाँच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल पुलिस परिवारजनों से पूछताछ कर रही है और वास्तविक कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतका का अक्सर बहू और बेटे के साथ विवाद होता रहता था। हालांकि पुलिस ने अभी किसी निष्कर्ष पर पहुँचने से इनकार किया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जाँच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल बना हुआ है।