• 2025-08-23

Pakur Police Big Success: पाकुड़ पुलिस की बड़ी सफलता, चोर के घर से बरामद किया 140 ग्राम चांदी और एक मोबाइल

Pakur Police Big Success: पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोने-चांदी की दुकान में काम करने वाला एक कारीगर ही चोर निकला। पुलिस ने उसके घर से चोरी किए गए 140 ग्राम चांदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

सदर एसडीपीओ दयानंद आजाद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 14 अगस्त को लिट्टीपाड़ा चौक स्थित रवि कुमार वर्मा की सोने-चांदी की दुकान से कारीगर संजीत मढैया ने चोरी की थी। आरोपी ने दुकान से 140 ग्राम चांदी और एक रियलमी कंपनी का मोबाइल गायब कर दिया था।

शिकायत दर्ज होते ही सक्रिय हुई पुलिस इस घटना की लिखित शिकायत 21 अगस्त को दुकान मालिक रवि कुमार वर्मा ने लिट्टीपाड़ा थाना में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई और मामले की जांच शुरू हुई।


पुलिस ने छानबीन के बाद कारीगर संजीत मढैया को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दराज मठ स्थित उसके घर में रखे एक बक्से से चोरी की गई चांदी और मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।