Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-23

Chaibasa NH 320D Traffic: चाईबासा जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, एनएच-320डी पर यातायात ठप

Chaibasa NH 320D Traffic: चाईबासा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी- नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण कई जगहों पर नदी का जलस्तर बढ़कर पुल और सड़कों के ऊपर बहने लगा है, इस वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, चक्रधरपुर, गोइलकेरा और मनोहरपुर को जोड़ते हुए ओडिशा जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क एनएच 320डी पर सबसे अधिक असर देखने को मिला है, सोनुआ महुलडीहा नदी और झाड़गांव के पास बने पुल पर पानी बहने से गाड़ियों का आना- जाना पूरी तरह रुक गया है।

स्कूली बसें बीच रास्ते में फंसी रहीं और बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, कई यात्री भी घंटों तक सड़क किनारे इंतजार करने को मजबूर रहे, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने हालात का जायजा लिया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।

 प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि जब तक पानी का स्तर कम नहीं हो जाता, तब तक कोई भी वाहन पुल से गुजरने का प्रयास न करे, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या हर साल बारिश के मौसम में सामने आती है, बारिश के कारण पुल पर पानी चढ़ने से यातायात ठप हो जाता है और स्कूली बच्चों से लेकर आम लोगों तक को परेशानी झेलनी पड़ती है, लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।
Weather