
छापेमारी के दौरान लखविंदर सरदार के घर से पुलिस को कई अवैध सामान मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मौके से हथियार, हथियार बनाने वाले औजार और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं। फिलहाल तलाशी अभियान अभी जारी है।       
       
      
  
गौरतलब है कि यह अवैध गतिविधियां एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोडाउन से जुड़े रास्ते के जरिए संचालित हो रही थीं। पुलिस जब गोडाउन के पिछले हिस्से में पहुंची तो वहां एक बड़े हाल जैसे कमरे से भारी मात्रा में खाली शराब की बोतलें और हथियार बनाने वाले औजार बरामद किए गए।
इस गोडाउन का संचालन राजेश सिंह नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था, जो खुद को एक डिजिटल मीडिया हाउस का मालिक बताते हैं। पुलिस ने गोडाउन के सामने पुलिस बल तैनात कर दिया है और बरामद सामग्री को जब्त कर लिया है।
हालांकि, इस मामले पर पुलिस ने आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया है। लेकिन जल्द ही जब्त सामान और जांच के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किए जाने की संभावना है।
वहीं आपको बता दे कि कुछ दिनों पूर्व उसी बस्ती में जमीन विवाद को लेकर समीर सरदार गिरोह और रितेश पांडे (पांडे गिरोह) के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा मामला भी दर्ज करवाया गया था।