• 2025-08-24

Jamshedpur Jugsalai Brown Sugar Seized: जुगसलाई में ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा

Jamshedpur: जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत श्मशान घाट के समीप प्रगति घाट पर शनिवार शाम पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जुगसलाई गद्दी मोहल्ला निवासी आमिर गद्दी के रूप में हुई है।


पुलिस ने बताया कि आमिर गद्दी ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहा था। इस दौरान तलाशी में उसके पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई। जब्त पदार्थ का वजन 3.82 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 1240 रुपये बताई जा रही है।


यह कार्रवाई शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना पहुंचाया और उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।