• 2025-08-24

Indian National Steel Federation Meeting: इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, माइन एवं इंजीनियरिंग फेडरेशन की दो दिवसीय बैठक 25-26 अगस्त को

जमशेदपुर: इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, माइन एवं इंजीनियरिंग फेडरेशन (INSMMEEF) की वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक 25 और 26 अगस्त 2025 को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। इस बैठक में देशभर से आए करीब 200 डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे।

फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. सी. संजीव रेड्डी माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हैदराबाद से जमशेदपुर आयेंगे, साथ ही कांग्रेस के एम पी तरीक अनवर भी आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

बैठक के दूसरे दिन यानी 26 अगस्त को टी.वी. नरेंद्रन साहब  भाषण देंगे। वहीं, कांग्रेस के एम पी तरीका अनवर डेलिगेट्स को संबोधित करेंगे।

बैठक के पहले दिन 25 अगस्त को कार्यसूची पर चर्चा की जाएगी। 26 अगस्त को लंच के बाद चुनाव प्रक्रिया आयोजित होगी, जिसके तहत नई कार्यकारिणी का चुनाव और घोषणा की जाएगी।

महासंघ की बैठक में बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में रामेश्वर पांडेय, केशव प्रसाद, संजीव चौधरी, रवि प्रसाद, शाहबाज आलम, अमरनाथ तिवारी के नाम प्रमुख हैं।