Jamshedpur Sitaramdera Mob Lynching: चोर समझकर युवक की पीट पीटकर हत्या, एमजीएम अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा, एक आरोपी गिरफ्तार
Jamshedpur Sitaramdera Mob Lynching: चोर समझकर युवक की पीट पीटकर हत्या, एमजीएम अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा, एक आरोपी गिरफ्तार
Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर में गुरुवार देर रात एक युवक की भीड़ ने चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल भुईयां के रूप में हुई है, जो ठेला चलाने का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे राहुल शौच के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शिवम शर्मा और अन्य चार पांच लोगों ने उसे चोर बताकर लोहे की रॉड और डंडों से बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल राहुल को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां शुक्रवार सुबह चार बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद शुक्रवार सुबह एमजीएम अस्पताल परिसर में परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर थाना ले गए। पुलिस ने बताया कि मृतक पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।