• 2025-08-29

Adityapur News: आदित्यपुर में श्मशान भूमि बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर विवाद, भाजपा-ग्रामीणों ने झामुमो नेता पर लगाया अवरोध का आरोप, स्थिति तनावपूर्ण

आदित्यपुर में कल्पना पूरी रोड के पास श्मशान भूमि की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।भाजपा नेता डिंपल लामाय और स्थानीय ग्रामीणों ने झामुमो के युवा जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन पर निर्माण कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि श्मशान भूमि उनकी पारंपरिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी है और इसमें बाधा देना पूरे समुदाय का अपमान है। श्मशान घाट की घेराबंदी और सौंदर्यीकरण का कार्य झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत है और इसके लिए ज़रूरी सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सुंडी ने भी झामुमो नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


उन्होंने कहा कि भुगलु सोरेन पूर्व में भी समिति के हॉल और बाउंड्री वॉल निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर चुके हैं। वहीं, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि निर्माण कार्य मनमर्जी से, बिना उचित प्रक्रिया के किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और झामुमो युवा नेता के कार्यालय और आवास के बाहर जोरदार नारेबाजी की। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस प्रशासन ने मौके पर स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए निगरानी तेज कर दी है।