• 2025-08-30

Lohardaga Crime News: गुस्से का खौफनाक अंजाम, लोहरदगा में प्रेमी ने लिव-इन में रह रही प्रेमिका की हत्या कर कमरे में गाड़ा शव, शव के ऊपर सो कर बिताई कई रातें

लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत भिट्ठा चट्टी सोकरा गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। 35 वर्षीय रघु उरांव ने अपनी 30 वर्षीय लिव-इन पार्टनर फूलो उरांव की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कमरे में ही दफना दिया।

यह घटना 25 अगस्त की है। गांव में फुटबॉल मैच के दौरान दोनों के बीच मैदान में ही झगड़ा हुआ था। इसके बाद फूलो को किसी ने नहीं देखा, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ।

ग्रामीणों की सूचना पर भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने रघु से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में रघु ने जुर्म कबूल कर बताया कि उसने गुस्से में आकर फूलो का गला घोंट दिया और शव को उसी कमरे में दफना दिया, जहां वह खुद भी रह रहा था। रघु शव के ऊपर ही सोता रहा। भंडरा प्रखंड विकास अधिकारी प्रतिमा कुमारी की मौजूदगी में खुदाई कर शव को बरामद किया गया, जो सड़ चुका था।

पुलिस के अनुसार रघु उरांव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। लगभग एक दशक पहले उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने ही पिता धन मसीही उरांव की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह जेल गया और करीब पांच साल पहले रिहा हुआ। जेल से छूटने के बाद वह गांव के बाहरी इलाके में एक कमरे के मकान में अकेला रह रहा था।