Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-01

Bihar Vote Adhikar Yatra: वोट अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना में शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा-"जेल नहीं जाता तो लोकसभा में एनडीए को साफ कर देता"

Bihar: वोट अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना में विपक्षी एकता का बड़ा मंच सजा, जहां झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आक्रामक अंदाज़ में भाजपा और निर्वाचन आयोग पर सीधा हमला बोला। सभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा “2014 में कुछ चालाक और चतुर लोगों ने धन-बल से सत्ता हासिल कर ली। उसी दिन से पूरे देश को तबाह कर दिया गया। अब चेतना होगा, वरना फिर कभी मौका नहीं मिलेगा।”
भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला

सीएम हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और निर्वाचन आयोग उसकी कठपुतली बन गया है। उन्होंने वोटर लिस्ट संशोधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा “वोटर रिविजन ठीक है, लेकिन ये "स्पेशल वोटर इंसेंटिव रिविजन" क्या है? क्या यह लोकतंत्र से छेड़छाड़ नहीं?”

बिहार चुनाव को बताया “देश बचाने की जंग”

उन्होंने साफ कहा कि आने वाला बिहार चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि देश बचाने का संकल्प होगा। “यह लड़ाई सत्ता बदलने की नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र बचाने की है।”

जेल यात्रा का जिक्र

सभा के दौरान सोरेन ने अपनी जेल यात्रा का जिक्र करते हुए कहा “मुझे भी कई दिनों तक जेल में बंद कर दिया गया। लोकसभा चुनाव भी जेल में रहते हुए लड़ना पड़ा। अगर बाहर होता तो नतीजे और बेहतर आते, जैसे विधानसभा चुनाव में आए थे।”

पलायन और आदिवासी एकजुटता पर जोर

हेमंत सोरेन ने आदिवासी और दलित समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “ये बहुत बड़े तीस मारखां नहीं हैं। जब आदिवासी-दलित समाज एकजुट होता है तो ये कहीं नहीं टिकते। हमने अपने राज्य में पलायन रोकने की दिशा में काम किया है, आधी आबादी को हमने पलायन से बचाया है। बिहार में भी हम यही करेंगे।”
Weather