जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत कशीडीह लाइन नंबर-13 से बीती रात चोरों ने एक पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। मोटरसाइकिल चोरी की यह घटना नजदीकी CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, देर रात दो अज्ञात चोर इलाके में पहुंचे और मौका पाकर मोटरसाइकिल को चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद वाहन मालिक ने इसकी शिकायत साकची थाना में दर्ज कराई।
इधर, साकची पुलिस ने CCTV फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है।