Jamshedpur: मानगो डिमना मुख्य रोड स्थित उलीडीह थाना से महज 800 मीटर की दूरी पर नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के बगल में रहने वाले लोग पिछले एक महीने से लगातार चोरों के आतंक से परेशान हैं। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई हैं, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं को गई है।
12 अगस्त को लक्ष्मी नारायण के घर में चोर घुसे थे। चोरों को हरकत से अचानक हुई आवाज से परिवार की नींद खुल गई, जिसके बाद चोर घर से बर्तन लेकर फरार हो गए।
वहीं 16 अगस्त को लक्ष्मी नारायण के घर के बगल में रहने वाली लक्ष्मी देवी के घर पर भी चोर घुसे और घर में रखा सिलेंडर चुरा ले गए।
बीती रात पप्पू गौतम के घर पर चोरी का प्रयास हुआ। चोर चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और गेट का ताला तोड़ा जिसके बाद खिड़की तोड़ने की कोशिश करने लगे। आवाज सुनकर पप्पू जाग गया। इस दौरान चोरों ने उन्हें खिड़की से बटन चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए। जाते-जाते चोर घर के आंगन से पानी का मोटर चुरा ले गए।
स्थानीय लोगों ने इन घटनाओं की मौखिक जानकारी उलीडीह थाना को दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई जांच नहीं की और न ही पीड़ित परिवारों के घर तक पहुंची।
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय थानेदार को मामले से अवगत कराते हुए कहा कि पूरा मानगो क्षेत्र "डेली लॉटरी" का हब बन गया है। किसी भी चौक-चौराहे पर लॉटरी और ब्राउन शुगर खुलेआम बिक रही है।
विकास सिंह ने आरोप लगाया कि यह सब थाना की जानकारी के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अवैध काम और अवैध वसूली विगत कुछ दिनों से दुगनी हो गई है बड़े सफेदपोस भी इसके पीछे हो सकते हैं इस पर पूर्ण रूप से विराम लगना चाहिए ।