• 2025-09-13

Saraikela Illegal Sand Mining: एनजीटी की रोक के बावजूद छेलकानी घाट पर अवैध बालू उठाव जारी, प्रतिदिन लाखों रुपए का हो रहा है राजस्व नुकसान

Rajnagar: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में स्थित छेलकानी घाट पर एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध बालू उठाव जोरों पर है। एनजीटी ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाई है, लेकिन इसके बावजूद यहां सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए बालू निकाला जा रहा है। 

सूत्रों के अनुसार छेलकानी गांव के एक युवक और अन्य लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घाट की रकम 7 लाख रुपये में तय की है, और प्रति ट्रैक्टर 600 रुपये रॉयल्टी वसूली जा रही है। इससे प्रतिदिन 60 से 70 हजार रुपये की अवैध वसूली हो रही है। बालू माफियाओं को प्रशासन का कोई डर नहीं है, और वे प्रशासनिक गाड़ियों की निगरानी के लिए अपने लोग तैनात रखते हैं।

इस अवैध गतिविधि से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। बता दे कि एक तरफ जिला खनन पदाधिकारी लगातार कार्रवाई करती दिख रही है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय अंचल अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।  फिलहाल अवैध खनन जारी है, जिला प्रशासन को रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने पड़ेंगे।

छेलकानी घाट जैसी घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रशासनिक निगरानी और जनसहयोग दोनों जरूरी हैं। नागरिकों को चाहिए कि वे ऐसी गतिविधियों की सूचना संबंधित विभाग को दें और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा में अपना योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए नदियों और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।