Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-29

Bihar Home Minister Amit Shah Said: अमित शाह बोले, मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर को जिताइए, प्रधानमंत्री ने मिथिला के सम्मान में किए ऐतिहासिक कार्य,जानिए पूरा मामला

Bihar: गृहमंत्री अमित शाह ने दरभंगा में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दरभंगा की जनता से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “मिथिला की बेटी मैथिली को हमने यहां से चुनाव लड़ने के लिए खड़ा किया है। पूरे क्षेत्र के लोग उसे अपनी बेटी मानकर समर्थन करें।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला और मैथिली भाषा के लिए कई ऐतिहासिक कदम

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला और मैथिली भाषा के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि मैथिली को अष्टम अनुसूची में जोड़ा गया, संविधान का मैथिली में अनुवाद कराया गया, मिथिला पेंटिंग को जीआई टैग मिला, शारदा सिन्हा को पद्म भूषण सम्मान दिया गया और मखाना बोर्ड की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि “भव्य सीता माता मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और दरभंगा एयरपोर्ट प्रधानमंत्री के प्रयास से बना।

गृहमंत्री अमित साह ने कहा कि मोदी सरकार ने मिथिला को विकास के हर आयाम से जोड़ा

गृहमंत्री अमित साह ने कहा कि मोदी सरकार ने मिथिला को विकास के हर आयाम से जोड़ा है। “दरभंगा रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण 253 करोड़ की लागत से हो रहा है, रेल बाईपास का निर्माण कराया गया है, दरभंगा में मेट्रो की योजना बनेगी, कैंसर अस्पताल और एम्स का निर्माण जारी है। अब दरभंगा के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या पटना जाने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश कुमार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर का निर्माण

उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश कुमार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर का निर्माण ₹830 करोड़ की लागत से शुरू हुआ है। “रामायण सर्किट” के अंतर्गत सीता माता से जुड़े सभी पवित्र स्थलों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे दुनिया भर के लोग यहां दर्शन करने आएंगे।

अमित शाह ने जनसभा में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 

बिहार के 8 करोड़ 52 लाख लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। एक करोड़ से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन मिला है। 125 यूनिट बिजली योजना लागू की गई है। पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 किया गया है। आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय ₹3000 तक बढ़ाया गया है।

जीविका दीदियों को ₹10,000 अकाउंट में और ₹2 लाख तक का ऋण देने की योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का संकल्प है कि “देश के एक लाख युवाओं को पंच, सरपंच, मुखिया, विधायक और सांसद बनाना।”

अमित शाह ने कहा कि भाजपा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। “मैथिली ठाकुर मात्र 25 वर्ष की हैं, उन्हें यहां से टिकट देकर हमने नई राजनीति की दिशा दी है। क्या राजद कभी ऐसा कर सकता है?”

गृह मंत्री ने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि “सोनिया राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और लालू जी तेजस्वी को बिहार में मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन अब देश और बिहार में इन दोनों परिवारों के लिए कोई जगह नहीं बची है।”

उन्होंने बताया कि

 मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिथिला कला का सम्मान बढ़ाया है “अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को मिथिला पेंटिंग भेंट की गई। अब विदेशों की दीवारों पर भी मिथिला पेंटिंग देखी जाएगी।”

राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर को स्थायी रूप से भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शासन में आतंकियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन मोदी जी ने पुलवामा, पलगाम हमले के बाद एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया।”

उन्होंने आगे बताया कि “मोदी सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगाया, 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर उसे जड़ से समाप्त किया।”

अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की 

अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचाया है और 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
उन्होंने मिथिला के लिए कई नई परियोजनाओं की घोषणा की  216 करोड़ की लागत से शोभन् बाईपास का निर्माण।

दरभंगा आमस और पूर्णिया एक्सप्रेस परियोजना। कमला नदी पर नया पुल और जल प्रबंधन योजना। दरभंगा में 500 करोड़ की लागत से “मिथिला म्यूजियम” का निर्माण, जहां प्राचीन पांडुलिपियां और विद्वानों की धरोहरें संरक्षित की जाएंगी।

अंत में गृहमंत्री ने लोगों से अपील की

अंत में गृहमंत्री ने लोगों से अपील की “इस बार दरभंगा की सभी 10 विधानसभा सीटें मोदी और नीतीश जी के हाथों में दीजिए। 6 नवंबर को पहले मतदान कीजिए, फिर जलपान। लालू और सोनिया जी का सफाया कर दीजिए।”
Weather