Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-07-13

New Initiative Of Health Care In Jamshedpur:जमशेदपुर:डायगुट्टू में स्वास्थ्य सेवा की नई पहल,सिंह मेडिट्रस्ट क्लीनिक की शुरुआत

जैसा कि हम सभी जानते है कि जब हम कभी भी किसी गांव या शहर के विकास की बात करते है, तो वहां के विकास का पैमाना वहां के शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास से लगाते हैं।अब जमशेदपुर शहर के मानगो में बसे डायगुट्टू की बात करे तो येएक ऐसा ही जगह है जो शुरू से ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा रहा है। यही आज भी इतनी आबादी होने के बाद भी कोई बढ़िया स्कूल या अस्पताल नहीं है।

सिंह मेडिट्रस्ट स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ते हुए मैरीगोल्ड अपार्टमेंट रोड नो १ झंडा सिंह स्कूल के बगल में एक क्लीनिक का उद्घाटन हुआ है, जिसमें शहर के जाने माने और प्रतिष्ठित डॉक्टर अपनी सेवा देंगे।इस कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए आज शहर के जाने माने ह्रदय रोग और मधुमेह(शुगर)रोग विशेषज्ञ डॉ नौशाद अख्तर खान और टाटा मेन हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ वी के सिंह क्लीनिक सिंह मेडिट्रस्ट का उदघाटन किए।इस क्लीनिक में सभी स्पेशलिटी के डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी।शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप मे डॉ अंजनी भूषण अपनी सेवा देंगे जो एम जी एम हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेशर हैं।SINGH MEDITRUST के निदेशक गिरीश सिंह ने कहा कि यह एक छोटी सी शुरुआत है।आगे कुछ ऐसा किया जाएगा जिससे लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।यहां डायग्नोस्टिक की भी व्यवस्था है जिस से लोगों को खून जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।सिंह मेडिट्रस्ट गुणवतापूर्ण इलाज,जांच और दवा की गारंटी करता है।ये क्लीनिक सुबह 7:30 से रात 9:30 तक खुला रहेगा। उद्घाटन समारोह में दायगुट्टू के गणमान्य लोगों के साथ श्री सिद्धेश्वर सिंहा,मिथलेश सिंह,बलवंत सिंह, अरुणजय सिंह, राहुलसिंह,रोहित सिंह, गीतीश सिंह,नैयर खान,बॉबी खान,सरकार दा ,शिवम् सिंह आदि उपस्थित थे।

WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !