• 2025-08-02

Jamshedpur Golmuri Murder: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर हत्या

Jamshedpur Golmuri Murder: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतिका का नाम मनीषा कौर है। 9 साल पहले सागर नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। उसके दो बच्चे भी हैं, बीती रात किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. हालांकि घटना के बाद से मृतका का पति फरार बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।