Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-02

Bihar Police Big Success: पुलिस ने नशे के बड़े कारोबारी को किया गिरफ्तार, 129 किलोग्राम गांजा, मूल्य लगभग 65लाख,नगद राशि 89520 सोने के आभूषण 199.300 ग्राम, चांदी के आभूषण 643 ग्राम दो हीरे की अंगूठी जमीन के कागजात वैल्यू लगभग 10 लाख बरामद

Bihar Police Big Success: छपरा सारण पुलिस द्वारा नशा मुक्त सारण के तहत एक विशेष अभियान चलाते हुए आज काफी मात्रा में गांजा, सोना, चांदी के आभूषण, नगद राशि ,बुलेट मोटरसाइकिल, विभिन्न बैंकों के पासबुक, आधार कार्ड ,जमीन के कागजात, पैन कार्ड ,एटीएम कार्ड को बरामद किया है।


सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि रिवील गंज थाना अंतर्गत ग्राम गोदना मठिया निवासी रामेंद्र उर्फ रविंद्र गिरी अपने दुकान तथा घर पर गांजा की बिक्री एवं सप्लाई कर रहे थे उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा एएसपी सदर एक राम पुकार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर उस व्यक्ति के घर एवं दुकान पर छापेमारी की गई इस दौरान दुकान से तीन पॉलिथीन गांजा बरामद कर रविंद्र गिरी को गिरफ्तार किया गया साथ ही छापेमारी के दौरान उनके घर के पीछे स्थित शौचालय के बगल से एक प्लास्टिक के बोरे में स्टील ड्रम एवं बोरे में रखे गांजा बरामद कर एक अभियुक्त धर्मेंद्र गिरी पिता स्वर्गीय महेश गिरी गोदना मठिया थाना रिवीलगंज जिला सारण को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार दोनों व्यक्ति आपस में भाई हैं। 


गिरफ्तार व्यक्तियों से बरामद गांजा और अन्य सामानों के बारे में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह लोग गांजा के व्यवसाय करते हैं तथा उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर घर के पीछे छुप कर रखे गए भारी मात्रा में गांजा तथा जमीन के कागजात, हीरे तथा सोने के आभूषण 199.300 ग्राम ,चांदी 643 ग्राम, नगद राशि 89520 तथा अन्य सामग्री को बरामद किया गया।इन अभियान में गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ कारोबार में सम्मिलित दो अन्य अपराधियों निक्की प्रसाद और रविंद्र प्रसाद उर्फ मुखिया को सिवान जिला अंतर्गत चैनपुर से गिरफ्तार किया गया इस संबंध में रिवील गंज थाना में एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है इस कांड में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है ।

वहीं सारण एसएसपी ने बताया कि नशे के व्यापार का संगठित अपराध कर अकूत संपत्ति जमा की गई है । इनके पास से बरामद 129 किलोग्राम गांजे की कीमत लगभग 65 लाख है इसी के तहत सारी संपत्ति जप्त करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है इस केस का स्पीड ट्रायल के माध्यम से कठोरता सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।वही इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन राम पुकार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर थाना ,थाना अध्यक्ष रिवीलगंज थाना एवं थाना के अन्य कर्मी जिला सूचना इकाई के सदस्य एवं विशेष बाइक ग़श्ती टीम के सदस्य शामिल थे।

Weather