• 2025-08-02

Ramdas Soren Injured: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को सिर पर लगी चोट, सुबह बाथरूम में फिसलकर गिरे थे, दिल्ली में होगा ऑपरेशन

Jharkhand: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन शनिवार सुबह घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में उनके परिजन उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए थे। बताया गया कि अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली ले जाया जा रहा है। 

जेएमएम के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर के जानकारी साझा की "मेरा विनम्र आग्रह होगा सभी लोगों से और मीडिया के साथियों से कृपया माननीय मंत्री रामदास सोरेन जी के स्वास्थ्य के बारे में बिना आधिकारिक जानकारी के कुछ भी साझा न करें।

मैं उनके साथ हूँ और हम लोग दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुँचने वाले है। उनकी स्थिति गंभीर ज़रूर है लेकिन स्थिर है और ईश्वर की कृपा और डॉक्टरो की मेहनत और आप सबकी दुआओं से वे ज़रूर ठीक हो जाएंगे। कृपया ईश्वर से प्रार्थना करें।"