Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-02

Jamshedpur News: जुस्को स्कूल, कदमा मैं वर्ल्ड अराउंड अस प्रदर्शनी, एफ, एल, एन 3.0 तथा फूड फिएस्टा

Jamshedpur News: जुस्को स्कूल, कदमा के प्राइमरी विभाग में आज सीबीएसई द्वारा निर्धारित के अंतर्गत प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवी के बच्चों द्वारा विषय वार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जो की सीबीएसई द्वारा ही भेजी गई वर्ल्ड अराउंड अस का एक हिस्सा रही। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल, प्ले, डांस रेसिटेशन द्वारा पूरी दुनिया को प्रस्तुत किया । और उसे मॉडल पर अपने विचार भी दिए। बच्चे उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय में सीबीएसई के पाठ्यक्रम एवं उसके अंतर्गत होने वाली गतिविधियों को एफ.एल.एन. मेला 3.0 जोकि जमशेदपुर के पूरे सीबीएसई वि‌द्यालयों में एकमात्र लगने वाला मेला है जिसके अंतर्गत बताया गयाबच्चों ने कक्षा मैं होने वाले क्रियाकलापों को अभिभावकों को समझाया कक्षा की शिक्षण विधि से रूबरू कराय। विद्यालय में शिक्षण विधि इसी प्रकार की जाती है इसकी भी जानकारी दी गई।

विद्यालय में कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों द्वारा फूड फिएस्टा जो की सामाजिक विज्ञान विषय का एक हिस्सा थी। सीबीएसई द्वारा कला सेतु से जुड़ी हुई, है प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत बच्चों ने उसे प्रांत के परिधान धारण किया और उसे प्रांत की प्रसिद्ध व्यंजन का भी प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शनी के द्वारा अपने प्रांत को जानना उसकी भाषा को जानना, उसके व्यंजन उसके खाने-पीने और परिधानों का विस्तृत प्रदर्शन किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती झुमझुमी नंदी ने बताया कि ये सारी गतिविधियां बच्चों के आत्मिक विकास एवं उनके अंदर आत्मविश्वास से परिपूर्ण कर देगी। विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजित होना बच्चों के विकास में सहायक है।
Weather