Jamshedpur: दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती झारखंड के माननीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का कुशलक्षेम जानने रविवार को समाजसेवी विक्रम शर्मा पहुंचे। उन्होंने मंत्री जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस मौके पर अस्पताल में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, सांसद विजय कुमार और पूर्व विधायक कुणाल सारंगी भी मौजूद रहे। तीनों नेता लगातार डॉक्टरों के संपर्क में रहकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मंत्री जी को बेहतर से बेहतर इलाज मिले।
समाजसेवी विक्रम शर्मा ने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन हमेशा जनहित में कार्यरत रहे हैं और आज पूरे झारखंड की जनता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रही है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि रामदास जी जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने प्रदेशवासियों के बीच लौटें।