Rahul Gandhi Appearance In Court:कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 अगस्त को चाईबासा के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। बता दे राहुल गांधी के खिलाफ 2018 में चाईबासा के भाजपा नेता प्रताप कटिहार ने एमपी एमएलए कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया था।
भाजपा नेता अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी ने गलत बयानबाजी की थी जिसके बाद उन पर मामला दर्ज किया गया था।इस बारे में झारखंड हाईकोर्ट ने 10 जून को निर्देश दिया था।अब हाईकोर्ट ने यह निर्देश राहुल गांधी की उस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था जिसमें 26 जून को चाईबासा कोर्ट में पेश होने के निर्देश को चुनौती दी गई थी।इससे पहले चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को 26 जून को उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया था। अदालत में राहुल गांधी के अधिवक्ता की ओर से 26 जून की जगह 6 अगस्त को पेश होने की छूट देने का आग्रह किया गया था। इस पर हाईकोर्ट ने सहमति जताते हुए 6 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया था।