Big Breaking,Former CM Dishom Guru Passed Away:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के संस्थापक संरक्षक दिशोम गुरू शिबू सोरेन पिछले 19 जून से तबीयत बिगडने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे , जहां आज 4 जुलाई को उनका निधन हो गया ।
बता दे वे 81 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि एक युग का अंत हो गया।अब पूरे राज्य में राजकीय शोक की घोषणा।वही जल्द ही पार्थिव शरीर रांची लाया जाएगा।11 जनवरी 1944 को जन्मे ( 81 वर्षीय ) शिबू सोरेन पिछले कुछ वर्षों बमारी से जूझ रहे हैं. बता दे की दिशोम गुरु शिबु सोरेन, *झारखंड के दुमका लोकसभा सीट से 8 बार सांसद निर्वाचित हुए हैं,उन्हें वर्ष 1980,1986,1989, 1991,1996, 2004,2009,2014 में सांसद बने।जबकि वह राज्य के 3 बार मुख्यमंत्री , जबकि 2 बार राजसभा सांसद रहे चुके है।