• 2025-08-04

Gumla News: गुमला के कृष्णा का हुआ टीम इंडिया में चयन, पिता करते है वेल्डर का काम

Gumla News: इस उपलब्धि से विद्यालय और छात्र दोनों प्राउड फील कर रहें हैं। कृष्णा ने बताया कि वह सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी गांव का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में उसका पूरा परिवार हिमाचल प्रदेश में रहता है।

उसके पिता हिमाचल में वेल्डिंग का काम करते हैं और मां सिलाई का कार्य करती हैं।झारखण्ड के गुमला जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के 14 वर्षीया छात्र कृष्ण टाना भगत का चयन इंडिया क्रिकेट टीम अंडर-16 में हुआ है। 
दिसंबर 2024 में उसे ट्रायल के लिए रांची बुलाया गया था, जिसके बाद उसका चयन बैट्समैन के रूप में हुआ है। फिलहाल कृष्णा सिसई के महुआडीपा में अपने एक दोस्त के साथ भाड़े के मकान में रह रहा है और प्रतिदिन बस से स्कूल आता-जाता है। शाम को वह शहर के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कोच ज्ञान सर के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस करता है।