• 2025-08-04

Jharkhand news: कंधों पर टिकी झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क की बदहाली के कारण पिता को बेटे का शव लेकर 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा

Jharkhand News: चतरा झारखंड की बदहाल स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत कुब्बा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सड़क न होने के कारण एक पिता को अपने आठ वर्षीय बेटे का शव कंधे पर ढोकर चार किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा।

मृतक अजय कुमार, कुब्बा गांव निवासी भोला गंझू का पुत्र था। गुरुवार को वह स्कूल से लौटते समय अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पास के एक तालाब गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। जब तक ग्रामीण उसे बचाने पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कुब्बा गांव दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच बसा है, जहां बिरहोर, गंझू और भोक्ता जैसी आदिम जनजातियाँ रहती हैं। गाँव तक पहुँचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है। आपात स्थिति में न तो एम्बुलेंस गाँव तक पहुँच पाती है और न ही कोई अन्य वाहन। ऐसे में, एम्बुलेंस को योगीयारा मुख्य सड़क पर ही रुकना पड़ा।

विकट परिस्थिति में भोला गंझू को अपने मासूम बेटे का शव कंधे पर उठाकर करीब चार किलोमीटर का कठिन पहाड़ी रास्ता पार कर एम्बुलेंस तक पहुँचना पड़ा। यह दृश्य न केवल हृदयविदारक था, बल्कि झारखंड की ग्रामीण स्वास्थ्य और आधारभूत ढाँचे की वास्तविक स्थिति पर भी सवाल खड़े करता है। हमारे गांव में सड़क नहीं होने से कोई सुविधा नहीं पहुँचती। हर बार इसी तरह हम लोगों को परेशान होना पड़ता है