• 2025-08-05

Jamshedpur Firing Case: किताडीह ग्वालापट्टी में रवि यादव पे ताबड़तोड़ फायरिंग, हालात गंभीर

Jamshedpur: परसुडीह थाना अंतर्गत किताडीह ग्वालापट्टी स्थित राजूबगान इलाके में मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी की इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो उसी इलाके का निवासी बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने रवि के सिर को निशाना बनाकर फायरिंग की. गोली लगने से वह वहीं गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

गोलियां की आवाज सुनकर स्थानीय लोग
घटनास्थल पर जमा हो गए. लेकिन हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. घटनास्थल से 3 से 4 खोखे बरामद किए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने घटना को अंजाम देने से पहले से रेकी कर रखी थी. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. सूत्रों के अनुसार, आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी को लेकर यह हमला किया गया हो सकता है. इस घटना के बाद ग्वालापट्टी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.