Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-31

Jamshedpur News: टाटा ब्लू स्कोप स्टील में कार्यरत मज़दूरों से त्रिपक्षीय वार्ता श्रम अधीक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न

Jamshedpur: आज टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड में कार्यरत मज़दूरों से संबंधित त्रिपक्षीय वार्ता श्रम अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस वार्ता में प्रबंधन पक्ष से स्वपन्न मुखर्जी, यूनियन की ओर से अम्भुज कुमार ठाकुर (महामंत्री, जमशेदपुर मज़दूर यूनियन) और निगमानन्द पाल, तथा मज़दूर प्रतिनिधि के रूप में सीताराम कालिंदी, अजय कुंभकार एवं अरुण कुमार उपस्थित थे।

प्रबंधन की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) पर कार्य करने वाले मजदूरों को एक अतिरिक्त हाजिरी दी जाती है, परंतु छुट्टी का भुगतान नहीं दिया जाता। दोनों पक्षों की बातें सुनने के उपरांत श्रम अधीक्षक महोदय द्वारा अगले निर्धारित दिनांक पर मजदूर पक्ष को अपना विस्तृत पक्ष प्रस्तुत करने हेतु कहा गया।

वार्ता में यह भी स्पष्ट हुआ कि सिंगडाड़ India Line में कर्मियों को National Holiday Off + 1 अतिरिक्त हाजिरी दी जा रही है, किंतु अवकाश के दिन वास्तविक छुट्टी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
प्रबंधन (Signed India CTD–5) द्वारा यह स्वीकार किया गया कि मजदूरों को ड्यूटी वर्क + 1 हाजिरी दी जाती है, परंतु छुट्टी नहीं दी जाती है।

इस संदर्भ में यूनियन की ओर से यह माँग की गई कि National Holiday पर ड्यूटी + 1 हाजिरी के साथ-साथ अगले दिन छुट्टी भी प्रदान की जाए। इस विषय पर निर्णय हेतु अगली वार्ता की तिथि यूनियन और प्रबंधन को पृथक रूप से सूचित की जाएगी।

आज की इस वार्ता में जमशेदपुर मज़दूर यूनियन के महासचिव एवं झारखंड स्टील स्टाफ ट्रेन यूनियन के राज्य सचिव अम्भुज कुमार ठाकुर, AITUC के जिला नेता निगमानन्द पाल, तथा मजदूर प्रतिनिधि मंडल से सीताराम कालिंदी, अजय कुंभकार एवं अरुण कुमार उपस्थित थे।

Weather