• 2025-08-06

Jharkhand News: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सुप्रिया रानी तिग्गा की अदालत ने जमानत दे दी, जानिए पूरी खबर

Jharkhand News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बुधवार को चाईबासा एमपी एमएलए कोर्ट की जज सुप्रिया रानी तिग्गा की अदालत ने जमानत दे दी है, उधर शिकायतकर्ता भाजपा नेता प्रताप कटियार के वकील ने इस पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि जमानत जरूर मिली है मगर ट्रायल शुरू हो चुका है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोर्ट में सरासर झूठ बोला है. नेता प्रतिपक्ष रहते उन्होंने झूठ बोलकर लोकतंत्र का अपमान किया है।

 उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जो अमर्यादित टिप्पणी की गई थी वह कांग्रेस के वेबसाइट पर आज भी मौजूद है, ऐसे में उन्होंने अदालत में झूठ बोलकर सीधे-सीधे लोकतंत्र का अपमान किया है।

इंसाफ जरूर होगा, इधर भाजपा नेता और शिकायतकर्ता प्रताप कटियार ने भी राहुल गांधी द्वारा अदालत में झूठ बोले जाने पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि अदालत पर पूरा भरोसा है इंसाफ जरूर मिलेगा. वही पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप कुमार बलमुचू ने न्याय प्रणाली पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर देशभर में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. हर जगह वह अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।

भाजपा नेताओं को भी कानून का सम्मान करना चाहिए और कोर्ट को उन्हें भी बुलाना चाहिए. मालूम हो कि साल 2018 के एक मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को चाईबासा कोर्ट में पेश हुए, उन पर आरोप था कि तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की थी. फिलहाल फिलहाल राहुल गांधी तो चाईबासा कोर्ट में पेशी के बाद निकल चुके हैं मगर एक नई सियासत को हवा दे गए हैं।