• 2025-08-08

Jamshedpur News: जमशेदपुर में रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक चरम पर

Jamshedpur News: जमशेदपुर शहर के साकची, बिष्टुपुर, मानगो, कदमा और सोनारी जैसे प्रमुख बाजारों में राखियों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़े गिफ्ट शॉप और फुटपाथ तक हर जगह रंग-बिरंगी राखियों की चमक नजर आ रही है।

मार्केट में इस बार ₹10 से लेकर ₹250 तक की विभिन्न डिज़ाइन और क्वालिटी की राखियां उपलब्ध हैं। ₹10 से ₹30 तक की राखियां साधारण धागों और छोटे मोतियों वाली हैं, जो बच्चों और आम उपयोग के लिए खरीदी जा रही हैं। 

वहीं, ₹50 से ₹100 तक की राखियां मोती, जरी और जरीना वर्क से सजाई गई हैं, जिनमें अलग-अलग रंगों और डिज़ाइन का आकर्षण है। इसके अलावा ₹150 से ₹250 तक की प्रीमियम राखियां खास तौर पर गिफ्ट पैकिंग के साथ, स्टोन वर्क, कुंदन वर्क और जरी कढ़ाई वाली डिजाइन में उपलब्ध हैं, जो खासतौर पर भाइयों के लिए बहनें चुन रही हैं।

राखियों के साथ-साथ बाजार में चॉकलेट राखी, कार्टून कैरेक्टर राखी, और फोटो प्रिंट राखी भी बच्चों के बीच खूब पसंद की जा रही है। दुकानदारों के अनुसार, इस बार राखी के साथ ग्रीटिंग कार्ड, छोटा सा गिफ्ट बॉक्स और सजावटी पैकिंग का ट्रेंड भी बढ़ा है।

दुकानदारों का कहना है कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले और त्यौहार के दिन सुबह तक बिक्री चरम पर रहेगी। वहीं, महंगाई के बावजूद ग्राहक अपनी पसंद की राखी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, क्योंकि यह त्योहार सिर्फ धागे का नहीं बल्कि भाई-बहन के प्यार और रिश्ते की मिठास का प्रतीक है।