Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-10

Sidgoda Janmashtami festival: सिदगोड़ा में जन्माष्टमी महोत्सव,राधाकृष्ण सजाओ व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता की धूम

सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव के तहत इस वर्ष भी दो प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राधाकृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता शामिल हैं।

राधाकृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का ऑडिशन 14 अगस्त को शाम 5 बजे से होगा, जबकि फाइनल 16 अगस्त को शाम 5 बजे से आयोजित होगा। इसमें प्रतिभागियों की अधिकतम उम्र 10 वर्ष निर्धारित की गई है।

सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन 15 अगस्त को शाम 5 बजे से होगा और फाइनल 16 अगस्त को शाम 7 बजे से होगा। इसमें केवल धार्मिक और देशभक्ति गीतों पर ही प्रस्तुति की अनुमति होगी, फिल्मी गीत वर्जित रहेंगे।

सभी फाइनल प्रतियोगिताएं 16 अगस्त को बिरसा मुंडा टाउन हॉल, सिदगोड़ा में होंगी। फॉर्म का वितरण 10 अगस्त से मंदिर परिसर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और शाम 5 से रात 8 बजे तक किया जा रहा है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त दोपहर 1 बजे तक है।

अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी मंदिर कार्यालय या प्रभारी व्यक्तियों — विनय जी (9431568664), कंचन दत्ता (9835560693), दिलीप मित्रा (8092821425) और रंजन सिन्हा (8877194545) — से संपर्क कर सकते हैं।

आयोजन प्रभारी श्री कमलेश सिंह और कोषाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह राजा हैं, जबकि दोनों प्रतियोगिताओं के लिए विशेष उपसमितियां गठित की गई हैं। यह आयोजन सिदगोड़ा में जन्माष्टमी की भव्यता को और बढ़ाने वाला साबित होगा।

Weather