Jamshedpur Bagbera News: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला में एक माह पूर्व 26 वर्षीय मारुति नंदन कामकाज की तलाश में जमशेदपुर आया था जहां बच्ची के परिजनों ने रिश्तेदार होने के नाते पाक बड़ा स्थित अपने निवास स्थान में उसे पनह दी, शनिवार सुबह मौका देखते साथ युवक ने घर पर बच्ची के साथ दुश्मन की घटना को अंजाम दिया, बच्ची के परिजन बच्ची को लेकर पहले सदर अस्पताल पहुंचे जहां बच्ची को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
बच्ची की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है, फिलहाल टाटा मेन अस्पताल में बच्ची का इलाज कराया गया है इधर बच्ची के परिजन ने बागबेड़ा थाना मे शिकायत दर्ज कराया जहां शिकायत दर्ज होते ही बागबेड़ा पुलिस युवक की तलाश में जुट गई और आज सुबह रांची के हटिया से युवक को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया, बच्ची के साथ घटी घटना से परिजनों में काफी आक्रोश है परिजन कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।