Jamshedpur News: जमशेदपुर शहर एक बार फिर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने को प्रयत्नशील है और एम.जे.एल. इंटरप्राइजेज के तत्वाधान में नई फिल्म "रात गुजर ना जाए" का निर्माण पूर्णत: कंप्लीट हो गया है।
जो कि आगामी 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रहा हैं, एम.जे.एल. इंटरप्राइजेज की यह पहली फिल्म है, पहली फिल्म "ख्वाब" 20/0825 को रिलीज होगी।
एम.जे.एल. इंटरप्राइजेज के द्वारा "रात गुजर ना जाए" एल्बम जो की 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस एल्बम के डायरेक्टर है अभिषेक मुखी एक्टर- रोजारीओ मिके, दुलारी सोरेन, तंशिका पटेल, दीपक कुमार, अमितेश सिंह। म्यूजिक -- सलिल तिर्की गायक-- श्याम श्री और संगीता दुबे ,कोरियोग्राफर-- अभिषेक मुखी, रिकॉर्डिस्ट-- अमित कलिंद (म्यूजिक हार्ट स्टूडियो)लिरीकस-अमानत अली,कैमरा एवं एडिटिंग-- एस .के .प्रमाणिक (एसके फिल्म )आदि हैं।
एम.जे.एल इंटरप्राइजेज के द्वारा आगामी फिल्म" फंदी" का निर्माण होगा जिसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य कलाकार की भूमिका में हो सकते हैं ।उनसे बातचीत किया जा रहा है।