Jamshedpur: बोड़ाम के मिर्जाडीह गांव के आदिवासी युवक मंगल सिंह ने गुरुवार को टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के दो अधिकारियों के खिलाफ रैयती जमीन पर बने मकान को जबरन तोड़ने व जातिसूचक शब्दों में गाली-गलौज करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मंगल सिंह ने आरोप लगाया कि 5 अगस्त को मिर्जाडीह स्थित रैयती जमीन (खाता संख्या 132, प्लॉट संख्या 1110, रकबा 14 एकड़ 72 डिसमिल) पर अर्द्ध निर्मित मकान को टाटा स्टील के अधिकारियों और अंचल प्रशासन की मिलीभगत से बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया गया। ग्रामीण विरोध जताने पहुंचे तो टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के सुनील सिंह ने जातिसूचक गालियां दी और धमकाया।
राज सिंह ने भी अपमानित करते हुए टिप्पणी की। मंगल सिंह ने शामिल सुनील सिंह, राज सिंह सहित अन्य लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने, ध्वस्त मकान के ढांचे को पुनः स्थापित कराने एवं मुआवजा दिलाने की मांग की है। मंगल सिंह ने कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग तथा उच्च न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे।