MLA Purnima Sahu Paid Tribute To Dishom Guru Shibu : विधायक पूर्णिमा साहू नेमरा जाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकात, शोक संवेदना व्यक्त कर बंधाया ढांढस
MLA Purnima Sahu Paid Tribute To Dishom Guru Shibu : विधायक पूर्णिमा साहू नेमरा जाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकात, शोक संवेदना व्यक्त कर बंधाया ढांढस
जमशेदपुर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दिल्ली में हुए निधन के पश्चात उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में संपन्न हुआ।
रविवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने नेमरा पहुंचकर स्व. शिबू सोरेन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने श्राद्धकर्म के पारंपरिक अनुष्ठानों में व्यस्त किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर शोक संवेदना भी व्यक्त की।
वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन को सांत्वना दी और इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू के साथ उनके पति सह समाजसेवी ललित दास भी मौजूद रहे।