• 2025-08-11

Utkal Durga Puja Committee Kadma: उत्कल दुर्गा पूजा समिति, कदमा का भूमि पूजन श्रद्धा और विधिपूर्वक सम्पन्न

Jamshedpur: उत्कल दुर्गा पूजा समिति, कदमा द्वारा रविवार को कदमा स्थित पूजा मैदान में आगामी दुर्गा पूजा-2025 के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। अध्यक्ष सत्य ब्रत महापात्र एवं महासचिव संजीव कुमार सामल की अगुवाई में पूजा स्थल पर भूमि पूजन किया गया।

भूमि पूजन के माध्यम से दुर्गा पूजा की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर समिति ने इस वर्ष के आयोजन को भव्य, सुव्यवस्थित एवं सामूहिक सहयोग से सम्पन्न करने का संकल्प दोहराया।